सच्चे जीवनसाथी की तलाश में इन स्टार्स ने की तीन शादियां

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने शादी नहीं की, तो वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिन्होनें एक बार नही दो बार नही बल्कि तीन तीन बार शादियां रचाई.हो ना हो पर इन स्टार्स ने शादी के मामले में हैट्रिक लगाई है.वैसे ये वो सितारे है जिनके सच्चे प्यार की तलाश बॉलीवुड में ही खत्म हुई. तो चलिए जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने एक सच्चे जीवन साथी की तलाश में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन शादियां कर डाली.
संजय दत्त
बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानि संजय दत्त की जिंदगी विवादों से घिरी रही है. संजय ने तीन शादियां की है.उनकी पहली शादी एक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई जो ब्रेन ट्यूमर की बीमारी के कारण दुनिया से रुख्सत हो गयीं थीं.इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई के साथ सात फेरे लिए लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक ना चल पाया और दोनों अलग हो गए. इसके बाद साल 2008 में संजय ने मान्यता का हाथ थाम लिया.
करण सिंह ग्रोवर
एक्टर और मॉडल करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड की बंगाली बाला बिपाशा बासु से सात फेरे लिए है और आए दिन सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक पलों को भी शेयर करते रहते है.हालांकि इससे पहले वह टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंजेट और श्रद्धा निगम से शादी करने के बाद अलग हो गए.
विधु विनोद चोपड़ा
विधु विनोद चोपड़ा ने अनुपमा चोपड़ा से शादी करने से पहले रेनू सलूजा और शबनम सुखदेव से शादी की थी. जो सफल साबित नही हो पाई थी.
सिद्धार्थ रॉय कपूर
वैसे सच्चे प्यार की तलाश में सिर्फ एक्टर ही नही बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ राय कपूर ने भी अपना सच्चा साथी ढूंढने के लिए तीन शादियां की है. विद्या बालन से पहले सिद्धार्थ ने अपने बचपन की दोस्त आरती बजाज के साथ पहली तो वहीं एक टीवी प्रोड्यूसर कविता से दूसरी शादी की थी.
अदनान सामी
अदनान सामी अभी सिंगर रोया फरयाबी के साथ हैप्पली मैरिड है. इससे पहले अदनान ने एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से शादी की थी लेकिन तीन साल में दोनों का तलाक हो गया और इसके बाद उन्होंने दुबई की सबा गलादेरी का हाथ थामा और ये शादी भी फेल हो गई.