बॉलीवुड की इन फिल्मों ने दर्शकों को किया खूब इमोशनल
बॉलीवुड में एक्शन, इमोशनल, हॉरर, रोमाटिंक कई तरह की फिल्में बनती है.तो वहीं कुछ ऐसी फिल्में आई जिन्होनें हमें इस हद तक भावुक कर दिया कि हम अपने आँसू नही रोक पाएं.तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारें में जिन्होनें दर्शकों को खूब इमोशनल किया.
आंनद
इस फ़िल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा फिल्मफेयर पुरस्कारों में छ श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया था.इस फिल्म के डॉयलग बेहद दमदार थे. इस फिल्म के एक- एक सीन में इतनी गहराई है कि दर्शक अपने आँसू नही रोक पाते.
मासूम
इस फिल्म में बाप-बेटे के बीच का प्यार आपको इतना भावुक कर देगा कि आपकी आँखें कब नम हो गई आपको पता भी नही चलेगा.
तारे ज़मीन पर
बच्चों और उनकी शिक्षा से जुड़ी हुई ये फिल्म कहीं ना कहीं आपको अपने बच्चों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी.लेकिन इस फिल्म का गाना मैं कभी, बतलाता नहीं पर अंधेरे से डरता हूँ मैं माँ…सुनके आपको बच्चों के अकेलेपन का अहसास हो जाएगा.
3 इडियट्स
यह फिल्म अंग्रेजी उपन्यासकार चेतन भगत के प्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यास फ़ाइव प्वांइट समवन पर आधारित है. इसमें दोस्ती और प्यार के रिश्ते को इतनी बेखूबी से दिखाया गया है जो कि आपके दिल को छू लेगा.
हम आपके हैं कौन
रिश्तों से बुनी हुई ये फिल्म रोने पर तब मजबूर कर देती है जब सलमान खान की भाभी रेणुका अपने पति मनीष बहल को सलमान और माधुरी के रिश्ते की बात बताने के लिए सीढियों से गिरकर मर जाती है.ये सीन बेहद इमोशनल था.
कुछ कुछ होता है
‘कुछ कुछ होता है’ में दोस्ती के मायनों को अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया था.तो वहीं इस फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स थे जिन्हें देखकर आँख से आँसुओं का आना लाजमी था.