गोरी नही बल्कि इन सावंली एक्ट्रेसेस ने चुराए कई लोगों के दिल
भारत में गोरेपन की दीवानगी ऐसी है कि ना केवल इसके लिए लोग फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि कई बार तो स्किन ब्लीचिंग सर्जरी भी करवाते हैं. लेकिन बॉलीवुड में आज भी ऐसी कई एक्ट्रेसस है जिन्हें मेकअप का सहारा लेकर गोरा बनाया जाता है.तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी सांवली एक्ट्रसेस भी है जिन्होनें पूरी दुनिया को अपने सांवलेपन का दिवाना बनाया है.तो चलिए जानते है उन सांवली सलोनी हसीनाओं के बारे में.
स्मिता पाटिल
आंखों से बोलने वाली हसीना स्मिता पाटिल ने सिनेमा के दौर में ना सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपनी सांवली कातिल अदाओं से भी लोगों का दिल जीत लिया था.
रानी मुखर्जी
डस्की ब्यूटी रानी मुखर्जी ने वैसे तो बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से एक अलग जगह बनाई है लेकिन अगर ये मोहतरमा आपको कहीं बिना मेकअप के मिल जाएं तो आप शायद ही इन्हें पहचान पाएं.
नंदिता दास
‘एक अलग मौसम’, ‘रामचंद पाकिस्तानी’, ‘अर्थ 1947’, ‘फायर’ के अलावा ‘फिराक’ नंदिता की कुछ बेहतर फिल्मों में से है. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें उनके सांवलेपन की वजह से फिल्मों में काम नही मिला था.
कोंकणा सेन
बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी कोंकणा सेन ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
चित्रांगदा सिहं
फिल्मों में आइटम नंबर करके सबके दिल धड़काने वाली चित्रांगदा सिहं भी सांवली है.इसके साथ-साथ उन्होनें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘ये साली जिंदगी’ और ‘इनकार’ में काम किया है.
शिल्पा शेट्टी
सांवली अभिनेत्रियों के प्रति बने हुए भ्रम को शिल्पा शेट्टी ने तोड़ा है.सिर्फ इतना ही नही वो बचपन में इतनी काली थी कि उनकी मां उन्हें किशनी कहकर बुलाती थी.
राधिका आप्टे
‘पार्च्ड’, ‘शोर इन द सिटी’ और ‘हंटर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी राधिका ने शार्ट फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी.वैसे राधिका का सावंलेपन के साथ साथ उनका बेबाकीपन भी लोगों को काफी भाता है.
काजोल
अभिनेत्री तनुजा की बेटी काजोल ने जब फिल्मों में कदम रखा था तो वो बेहद सांवली थी.हालांकि इसके बाद उन्होनें कई सर्जरी का सहारा लिया. वैसे उनकी पहली और आज की तस्वीरों में दिन रात का अंतर है.