छोटे पर्दे की संस्कारी बहु हुई बेशर्म,रेड बिकनी में शेयर की तस्वीरें

छोटे पर्दे की ऐसी कई एक्ट्रेसस हैं जो बोल्डनेस के मामले बड़े पर्दे की हिरोइनों को भी मात देती हैं. जहां पिछले दिनों निया शर्मा अपनी हॉटनेस के मामले मे सुर्खियों में छाई हुई थी तो वहीं अब छोटे पर्दे की एक ओर चेहती बहू अपने हॉट औऱ बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल टीवी शो ‘उतरन’ में ‘इच्छा’ का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस टीना दत्ता काफी लंबे वक्त से परदे से दूर है.लेकिन हाल ही में टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर रेड कलर की बिकनी पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर की हैं.जहां एक तरफ उनकी इस फोटो ने सोशल मीडिया औऱ छोटे पर्दे पर हलचल मचा दी हैं तो वहीं इस फोटो को लेकर कुछ लोगों ने नेगेटिव कमेंटस भी दिए हैं.हालांकि अभी तक इन कमेंट्स पर टीना ने कोई रिएक्शन नही दिया हैं.
टीना को बिकनी लुक में देखकर आपके दिल में भी होने लगेगी हलचल
हो ना हो पर रेड बिकनी के साथ रेड लिपस्टिक, गॉगल और हैट पहने हुए टीना बेहद गार्जियस लग रही हैं.वैसे टीना की ये फोटो उनकी संस्कारी इमेज से बिल्कुल उल्टी हैं.छोटे पर्दे पर साधारण सी लड़की नजर आने वाली इच्छा इस फोटो में बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.हालांकि टीना का ये धाराविक आज भले ही पर्दे पर ना नजर आता हो लेकिन वो अपनी इस भूमिका के लिए आज भी छोटे पर्दे की सबसे चहेती बहु के रुप में जानी जाती हैं. तो वहीं टीना ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा,’ The world looks better upside down…’फिलहाल कुछ वक्त पहले टीना कॉमेडी सर्कस में दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नजर आ चुकी हैं.वैसे टीना 5 साल की उम्र से ही छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं और वो टीवी का जाना माना चेहरा हैं.