Placeholder canvas
News & Gossips

रियलिटी शो शोहरत पाने के लिए एक बेहतरीन जरिया हैं या नही ?

Google images

भारत में ही नही बल्कि दुनियाभर में कई टैलेंट शोज धूम मचा रहे हैं.देशभर के कोने कोने में इंडियन ऑयडल, रोडीज रियलिटी शोज काफी धूम मचा रहे हैं.तो वहीं इन शोज में भाग लेने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोग खिंचे चले जाते हैं रियलिटी शोज यानी एक ऐसा मंच, जहां प्रतियोगी गाते, नाचते, हंसने आदि की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हैं और देखते ही देखते पैसों के साथ-साथ नाम और शोहरत भी कमाते हैं.भारत में इन्ही शोज के जरिए अभिजीत सावंत,संदीप आचार्या, मोनाली ठाकुर जैसे लोग आज आम जिंदगी छोड़कर सिलेब्रिटी बन गए हैं.तो वहीं कहीं ना कहीं इन शोज में ड्रामेबाजी का तड़का लगाकर शो की टीआरपी बढ़ा दी जाती हैं.वैसे देखा जाएं तो रियलिटी शो सिर्फ शोहरत पाने के लिए नही बल्कि बच्चों औऱ बड़ों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के भी काम आती हैं इसी के साथ-साथ कई नन्ही प्रतिभाएं प्रेरक भी बन जाती हैं. वैसे अगर इंसान में प्रतिभा की कमी नही हैं तो वो इस तरह के मंच का प्रयोग करके कलाकार बन सकता हैं.ये शोज इस तरह के होते हैं कि अगर आपने एक बार अपनी कला का दम दिखाया तो रातोरात आपको स्टार बनने से कोई नही रोक सकता औऱ तो और आपको लाखों नही बल्कि करोंड़ो  लोग जानेगें.

क्या सच में रियलिटी शो के जरिए पाई जा सकती शोहरत ?

इसी के साथ कई रियलिटी शोज तो इस तरह के होते हैं जिसमें प्रत्याशी का ना सिर्फ टीवी पर आने का सपना पूरा होता हैं बल्कि बहुत सारा धन कमाने का मौका भी मिलता हैं.तो वहीं इस तरह के रियलिटी शोज में कुछ इस तरह के प्रत्याक्षी भी होते हैं जो हर वक्त सुर्खियों में बने रहने के लिए बेतुके बयान या टिप्पणी कर देते हैं.जिससे कि वो बिना टेलेंट होते हुए भी चर्चा का विषय बन जाते हैं.वैसे देखा जाएं तो इंडियन आइडल, फेम गुरुकुल, एमटीवी रोडीज, जी सीने स्टार की खोज, सारेगामापा सरीखे कई रियलिटी शोज आए, जिनमें प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत की और विनर बने, लेकिन बाद में वो कहां गए? उनका क्या हुआ? कुछ पता नहीं चला. इस तरह ये कह पाना कि इन शो के जरिए शोहरत पाई जा सकती हैं तो ये काफी हद तक कह पाना सही नही होगा क्योंकि इन  शो में बड़े-बड़े वादे करने वाले मेंटर्स के साथ इन रियलिटी स्टार के एक दो गाने गवाकर इन्हें चलता कर दिया जाता हैं वैसे यह हाल सभी तरह के  रियलिटी विनर्स का है, जो भीड़ से अलग दिखने की चाह लेकर इन रियलिटी शोज का हिस्सा तो बनते हैं, लेकिन शो जीतने के बाद भीड़ में ही कहीं खो जाते हैं.

 

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button