कास्टिंग काउच के चपेट में आई थी राधिका आप्टे, प्रोड्यूसर ने पूछा था अजीब सवाल

राधिका आप्टे अभी हाल ही में सोशल मीडिया में चर्चा में आई क्यूंकि नेटफ्लिक्स पर एक के बाद एक तीन सीरीज लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स, और घोल डाली गयी है नेटफ्लिक्स ने भी कहा की राधिका आप्टे हर जगह छाई हुई है इस साल की स्टार्टिंग में ही राधिका आप्टे की एक मूवी अक्षय कुमार के साथ पैडमेन आई जो की सुपरहिट गयी है अब जल्द ही राधिका की जल्द ही एक और मूवी आने वाली है उसका नाम है अँधाधुन, आज है उनका जन्मदिन तो आइये उनके जन्मदिन पर उनके बारे में जाने कुछ ख़ास बाते |

राधिका का जन्म 7 सितम्बर को हुआ था वो तमिलनाडु के वेल्लोर की रहने वाली है उन्होंने ग्रेजुएशन अर्थशास्त्र और मैथ्स में की है पर उन्हे बचपन से ही डांस और एक्टिंग का बहुत शौक था उन्होंने लगभग 8 सालो तक रोहिणी से कथक सिखा है राधिका आप्टे आज के दौर में एक ईएसआई एक्ट्रेस के रूप में सामने आई है जो कई सारे मुद्दों पर बात करती है उन्हें किसी भी मुद्दे पर बात करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है |
ग्लैमर की ये दुनिया जितनी बाहर से अच्छी लगती है उतनी होती नहीं है यहाँ पर हर किसी को किसी न किसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है अक्सर एक्ट्रेस को इस दुनिया में आने के लिए कास्टिंग काऊच का सामना करना पड़ता है ऐसा ही कुछ राधिका आप्टे को भी करना पड़ा, उन्हें फिल्म में काम करने के लिए सेक्सुअली फेवर की डिमांड हुई थी ऐसा उन्होंने खुद बताया है |
राधिका आप्टे ये सब एक इंटरव्यू में कहा था उन्होंने कहा था की कास्टिंग काऊच का सामना कई लोगो को करना पड़ता है वैसे ही मुझे भी करना पड़ा है एक बार की बात है एक साउथ के एक्टर ने मुझे फ़ोन करके अपने रूम में बुलाया और मेरे साथ फ़्लर्ट करने के कोशिश की, मैंने उसका साथ देने की बजे उसको खूब सुनाया और उससे लड़ाई भी की इस तरह ऐसी सिचुएशन का मैंने खुल कर सामना किया |
और एक घटना के बारे में वो बताती है की एक बार एक प्रोड्यूसर का मेरे पास फ़ोन आया की हम एक मूवी करने जा रहे है इसलिए आपको एक बार हीरो के साथ मीटिंग करनी पड़ेगी आप हीरो के साथ सो तो लेगी न,|
उनकी बात सुनकर मैंने उन्हें साफ़ मना कर दिया इस तरह मेरा एक्ट्रेस बनने का सफ़र इतना आसान नहीं था पर फिर भी मैंने इस मुकाम को हासिल कर लिया है |