Placeholder canvas
CT Trends

एशिया की सबसे बड़ी नगरपालिका के ब्रांड एंबेस्डर बने अक्षय कुमार

Akshay Kumarदेशभक्ति के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को बीएमसी (बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पेरेशन) के ब्रांड एंबेस्डर के रुप में चुना गया हैं.ये एशिया की सबसे बड़ी नगरपालिका हैं.यानि कि अब अक्की नगर निगम की तरफ से मुंबई वासियों को जागरुक करते हुए नजर आएंगें.दरअसल अक्षय कुमार को बहुत लोग पसंद करते हैं औऱ उनके जरिए की गई बातों पर अमल भी करते हैं जिस वजह से उन्हें बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पेरेशन के लिए परफेक्ट फेस माना जाता हैं.

akshay kumar Toilet Movie
akshay kumar Toilet Movie

फिलहाल अक्षय कुमार अभी मुंबई में ना होकर यूके में हैं और अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में बिजी हैं.इसके साथ-साथ अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग भी कर रहे हैं.इसमें अक्षय कुमार एक एथलीट की भूमिका में नजर आने वाले हैं.तो वहीं इस फिल्म में उनके ओपोजिट छोटे पर्दे की मौनी रॉय नजर आएगी.पिछले दिनों इस फिल्म के एक सीन की लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी,जिसमें अक्षय औऱ मौनी बंगाली लुक में नजर आए थे. तो वहीं अक्षय के फैंस 11 अगस्त को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं . इस फिल्म में भारत की कड़वी सच्चाई का एक हिस्सा दिखाया गया हैं कि कैसे एक दुल्हन अपने ससुराल इसलिए आने से मना कर देती है क्योंकि उसके ससुराल में शौचालय नहीं होता. इस फिल्म में अक्षय के ओपोजिड भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएगी. तो वही कुछ दिन पहले भारत-इंग्लैंड महिला क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान अक्षय ने जोश में आकर गल्ती से उल्टा तिरंगा लहरा दिया था. जिस वजह से वो ट्विटर पर काफी ट्रोल हुए.हालांकि बाद में उन्होंने इस पर माफी भी मांगते हुए ट्वीट व तस्वीर को भी डिलीट कर दिया, जिसमें वह तिरंगे को इस तरह पकड़े हुए नजर आए थ

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button