Placeholder canvas
Hindi

सोनम ने कहा ‘पीरियड से शर्माना छोड़ो’

sonam kapoor on periods

सोनम कपूर का कहना है कि वो ‘पैडमैन’ का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं. ‘पैडमैन’ का ज़िक्र होने पर सोनम ने अपने पीरियड से जुड़ी बातें साझा की. सोनम ने कहा कि जब वो 15 साल की थीं तब उन्हें पीरियड शुरू हुए. उनसे पहले उनकी सभी सहेलियों को पीरियड शुरू हो गए थे इस बात से सोनम काफ़ी घबराई हुई थीं. अमूमन 11 से 13 साल की उम्र में पीरियड शुरू हो जाते हैं. ऐसे में सोनम अपनी मां से कहा करती थीं कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है. जब सोनम को पीरियड होना शुरू हुए तब जाकर सोनम ने राहत की सांस ली.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोनम ने बताया कि ‘पैडमैन’ जैसी फ़िल्म का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व का अहसास हो रहा है. ‘पैडमैन’ को उन्होंने वक़्त की ज़रूरत बताया. सोनम ने कहा कि अब पीरियड से शर्माने के दिन लद गए. किसी भी लड़की को अपने पीरियड पर बातें साझा करने के लिए झिझकना नहीं चाहिए. इस झिझक की वजह से ही इस नेचुरल चीज़ को एक टैबू मान लिया गया है. सोनम ने बताया कि उनके माता-पिता ने कभी भी उन्हें पीरियड के दौरान अलग तरह से ट्रीट नहीं किया जैसा कि आम भारतीय घरों में होता है. सोनम ने कहा कि आज जिस मुकाम पर वो हैं इस मुद्दे पर लोगों में एक अवेयरनेस ला सकती हैं. ‘पैडमैन’ एक ऐसे आदमी की कहानी है जो औरतों के लिए सस्ते सैनिटरी नैपकिन लाता है. सोनम ने कहा कि ऐसी कहानी के ज़रिए ही समाज के असली मुद्दे सामने लाए जा सकते हैं.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button