Placeholder canvas
Hindi

दीपिका के बारे में ऐसी कई बातें जो आप नहीं जानते होंगे

deepika padukone hot images 5
deepika padukone hot images 5

डेनमार्क में जन्मी हैं दीपिका : दीपिका का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ है. दीपिका जब 11 महीने की थीं तब उनका परिवार बेंगलुरु में बस गया था.

हिमेश ने दिया ब्रेक : दीपिका को ब्रेक फ़राह ख़ान ने नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया ने दिया था. दीपिका हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक वीडियो में सबसे पहले नज़र आई थीं. इसी वीडियो में फ़राह ख़ान ने उन्हें देखा था और ‘ओम शांति ओम’ में मास्ट करने का सोचा.

डेनमार्क में जन्मी हैं दीपिका : दीपिका का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ है. दीपिका जब 11 महीने की थीं तब उनका परिवार बेंगलुरु में बस गया था.

हिमेश ने दिया ब्रेक : दीपिका को ब्रेक फ़राह ख़ान ने नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया ने दिया था. दीपिका हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक वीडियो में सबसे पहले नज़र आई थीं. इसी वीडियो में फ़राह ख़ान ने उन्हें देखा था और ‘ओम शांति ओम’ में मास्ट करने का सोचा.

पापा से मिला स्पोर्ट्स कीड़ा : दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण एक लीजेंडरी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं. दीपिका भी पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए बढ़िया बैडमिंटन खेलती थीं. दीपिका ने स्टेट लेवल तक बैडमिंटन खेला है.

Deepika Padukone

शांति के बजाय बन सकती थीं सकीना : दीपिका को संजय लीला भंसाली अपनी फ़िल्म ‘सांवरिया’ में लेना चाहते थे. लेकिन ऐन वक़्त पर संजय ने सोनम को लेने का फ़ैसला किया.

परफ़ेक्शनिस्ट हैं दीपिका : फ़िल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ के लिए दीपिका ने जापानी मार्शल आर्ट्स ‘जुजित्सू’ सीखा. फ़िल्म में दीपिका का डबल रोल था. एक सीधी सादी लड़की का रोल था और एक खूंखार गैंगस्टर का. गैंगस्टर वाले रोल के लिए दीपिका ने सारे स्टंट ख़ुद ही किए.

सहेज रखा है उस ‘ख़त’ को : दीपिका को एक्टिंग के लिए काफ़ी तारीफ़ें मिलती रहती हैं. लेकिन सबसे ख़ास तारीफ़ थी बिग बी की. ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के लिए अमिताभ बच्चन ने दीपिका की बेहद तारीफ़ की थी और उनके लिए फूलों का गुलदस्ता और अपने हाथों से लिखा हुआ ख़त भी भेजा था. दीपिका ने उस ख़त को आज भी संभाल कर रखा है.

भाईजान’ से दूरी क्यों : दीपिका ने अभी तक सलमान ख़ान के साथ कोई फ़िल्म नहीं की है. ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई मौक़ा नहीं मिला. दीपिका को सलमान के साथ 3 फ़िल्म ऑफ़र की जा चुकी है लेकिन दीपिका ने तीनों को रिजेक्ट कर दिया.

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण एक लीजेंडरी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं. दीपिका भी पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए बढ़िया बैडमिंटन खेलती थीं. दीपिका ने स्टेट लेवल तक बैडमिंटन खेला है.

शांति के बजाय बन सकती थीं सकीना : दीपिका को संजय लीला भंसाली अपनी फ़िल्म ‘सांवरिया’ में लेना चाहते थे. लेकिन ऐन वक़्त पर संजय ने सोनम को लेने का फ़ैसला किया.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button