क्रेजी किया रे,बॉलीवुड भी नही रहा सेल्फी की दिवानगी से अछूता !


सेल्फी का क्रेज दिन भर दिन लोगों में बड़ता ही जा रहा हैं और अब ये हमारी जिंदगी का बेहद खास हिस्सा बन चुकी हैं. अब लोग कही भी जाते हैं तो वहां सेल्फी क्लिक करने लगते हैं.तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के स्टार्स भी सेल्फी के इस क्रेज से खुद को ना बचा पाएं.अक्सर बॉलीवुड सितारे भी अपनी सेल्फी क्लिक करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं.तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की हसीनाएं भी चाहे कितना ही स्टाइलिश या ग्लैमरस फोटोशूट क्यों ना करवा लें लेकिन उन्हें भी नेचुरल लुक में सेल्फी लेना भाता हैं.तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड सितारों की कुछ खास सेल्फीज.आलिया की अपनी पैट कैट के साथ ये क्यूट सेल्फी
आलिया भट्ट और परिणिती चोपड़ा के साथ बॉलीवुड के बाशाह शाहरुख खान की सेल्फी

जैकलीन और नरगिस फाकरी की कातिलाना अंदाज में खींची गई ये सेल्फी

सोनाक्षी का सेल्फी दबंग स्टाइल

प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन परिणीत चोपड़ा के साथ सेल्फी लेते हुए

बॉलीवुड के सबसे हॉट औऱ लंविग कपल रणवीर और दीपिका की सेल्फी

सोनम कपूर और बेबो की पार्टी शार्टी सेल्फी

शाहिद औऱ मीरा की इंटीमेट सेल्फी

वहीं सेल्फी के जादू से हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी भी ना बच पाएं.सोनम कपूर और मोदी की सेल्फी
