बॉलीवुड में इन स्टार्स ने कुछ सीन्स के लिए किया था बॉडी डबल का इस्तेमाल

बॉलीवुड में आपके ऐसे कई फेवरेट एक्टर या एक्टर्सस होगें जिनको आप स्टंट, एक्शन सीन, बोल्ड सीन या फिर किंसिग सीन करते हुए देखते होगें तो आपकी आँखे खुली की खुली रह जाती होगी.फिल्मों में ये सीन्स देखकर आप ये सोचते होंगे कि आखिर ये सब स्टार्स कैसे कर लेते है.लेकिन अगर हम ये कहें कि ये सीन्स बॉडी डबल ने किए है तो…चलिए जानते है उन फिल्मों के बारे में जिनमें फेरबदल की गई.
चांदनी चौक टू चाइना – अक्षय कुमार
वैसे तो खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट्स खुद करते है लेकिन फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में कुछ स्टंट्स करने के लिए अक्षय ने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था.
फैन – शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी फिल्म फैन में जबरदस्त स्टंट्स करने के लिए बॉडी डबल का सहारा लिया था.
फोर्स 2 – जॉन अब्राहिम
जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘फोर्स 2’ के लिए साउथ अफ्रीका के स्टंट परफॉर्मर डेरेन मैकलीन ने कई खतरनाक स्टंट्स किए हैं.
एक पहेली लीला –सनी लियोन
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में ‘सीन लियोनी’ ने सभी हॉट सीन अपने पति डेनियल वेबर के साथ किए थे.
बैंग-बैंग- कटरीना कैफ
इस फिल्म में वैसे तो ऋतिक रोशन औऱ कैटरीना कैफ ने कई खतरनाक एक्शन स्टंट करके दर्शकों के दिलों की धड़कनें रोक दी थी. लेकिन कैटरीना कुछ सीन्स उनकी बॉडी डबल के द्वारा फिल्माए गए थे.
एक था टाइगर – सलमान खान

फिल्म ‘एक था टाइगर’ में भी बॉडी डबल ने सलमान के लिए कुछ सीन शूट किए थे.
धूम 2- ऐश्वर्या रॉय
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म में उनके एक्शन सीन्स Sanodar Pardiwala ने फिल्माए हैं.
सात खून माफ- प्रियंका चोपड़ा
साल 2011 में आई फिल्म सात खून माफ में प्रियंका का एक न्यूड बैक वाला सीन था. जो उनकी बॉडी डबल ने निभाया था.