Placeholder canvas
Hindi

ये हैं बॉलीवुड की बेस्ट स्पोर्ट्स फ़िल्में

bollywood movies on sportबॉलीवुड ने फ़िल्में बनाने के मामले में कोई भी सब्जेक्ट छोड़ा नहीं है. स्पोर्ट्स पर भी बॉलीवुड ने कई फ़िल्में बनाई हैं. अब तक की सबसे अच्छी स्पोर्ट्स फ़िल्मों पर एक नज़र डालते हैं.

लगान : खेल पर बनी बेहतरीन फ़िल्मों का जब भी ज़िक्र होगा लगान का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. 2001 में रिलीज़ हुई लगान ऑस्कर में भी नॉमिनेट हुई थी.aamir in lagaan

जो जीता वही सिकंदर : इंटर स्कूल साइकिल रेस कैसे नाक का सवाल बन सकती है वो इस फ़िल्म से लोगों ने जाना. स्कूल के बच्चों के बीच कॉम्पिटिशन पर इससे बेहतर फ़िल्म कभी नहीं बनी.

Aamir Khan Kiss Scene
Aamir Khan Kiss Scene

चक दे इंडिया : हॉकी पर बनी इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान हॉकी कोच के किरदार में थे. शाहरुख़ महिला टीम के कोच बनकर उसे हॉकी वर्ल्ड कप दिला देते हैं और ख़ुद पर लगा दाग़ धो देते हैं.

CHAKDE India
CHAKDE India

भाग मिल्खा भाग : इस फ़िल्म में फ़रहान अख़्तर ‘उड़न सिख’ मिल्खा सिंह के रोल में थे. इस बायोपिक में फ़रहान ने ग़ज़ब का काम किया है.Farhan Akhtar Bhag MIlkha Bhag

मैरी कॉम : बॉक्सर मैरी कॉम पर बनी इस बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का रोल निभाया था. इस फ़िल्म को प्रियंका के करियर की बेस्ट फ़िल्मों में से एक माना जाता है.Mary Kom

पान सिंह तोमर : इस फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान ने एथलीट पान सिंह तोमर का रोल किया था जो बाद में जाकर डाकू बन जाते हैं. इस फ़िल्म में बेहतरीन काम करने के लिए इरफ़ान को नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Paan Singh Tomar
Paan Singh Tomar

हिप हिप हुर्रे : प्रकाश झा की ये पहली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में एक कंप्यूटर इंजीनियर स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर बनकर जाता है. तमाम मुश्किलों के बाद स्पोर्ट्स टीचर स्कूल फ़ुटबॉल टीम को जीतना सिखा ही देते हैं.Hip Hip Hurray

इकबाल : इस फ़िल्म की कहानी एक गूंगे और बहरे लड़के की थी जो एक क्रिकेटर बनना चाहता है. अपनी शारीरिक कमी, ग़रीबी और सही सुविधाएं ना मिल पाने के बावजूद इकबाल नेशनल टीम में शामिल होकर दिखाता है.

iqbal Sport movie
iqbal Sport movie

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button