Placeholder canvas
Hindi

छोटे पर्दे के सितारे जिन्होंने बड़े पर्दे पर किया धमाल

ग्लैमर इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके लिए पर्दा छोटा हो या बड़ा फ़र्क नहीं पड़ता. छोटे पर्दे के कुछ सितारों ने बड़े पर्दे पर भी धूम मचाई है. आइए ऐसे सितारों पर नज़र डालते हैं.

  • शाहरुख़ ख़ान

shahrukh khan in LA

बड़े पर्दे के बादशाह कभी छोटे पर्दे पर नज़र आते थे. फ़िल्मों में आने से पहले शाहरुख़ ने कई सीरियल्स में काम किया था. ‘फ़ौजी’, ‘सर्कस’, ‘दूसरा केवल’ में शाहरुख़ ने एक्टिंग की थी.

  • विद्या बालन
Vidya Balan Ishqiya Movie
Vidya Balan Ishqiya Movie

विद्या ने अपना करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था. एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘हम पांच’ में विद्या एक बहरी लड़की के किरदार में थीं.

  • सुशांत सिंह राजपूत

sushant-singh-rajput-birthday

सुशांत ने भी विद्या बालन की तरह एकता कपूर के सीरियल से करियर का आग़ाज़ किया था. एकता के सीरियल ‘किस देस में है मेरा दिल’ और ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत ने काम किया था. ‘पवित्र रिश्ता’ की वजह से घर घर में मशहूर हो गए थे सुशांत.

  • प्राची देसाई

Happy Birthday Prachi Desai

टीवी से फ़िल्मों में आने वाले कलाकारों में प्राची का नाम भी शुमार है. प्राची ने एकता कपूर के सीरियल ‘कसम से’ में काम किया था. रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में पार्ट लेने के दौरान ही प्राची को ‘रॉक ऑन’ में रोल ऑफ़र किया गया था.

  • आयुष्मान खुराना

Ayushman Khurana in Comedy Nights

आयुष्मान एमटीवी के शो ‘रोडीज़’ में कंटेस्टेंट थे और बाद में विनर भी बने. आयुष्मान ने दो सीरियल में भी काम किया था जो ज़्यादा सफल नहीं हुआ. आयुष्मान ने 2012 में ‘विक्की डोनर’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया.

  • यामी गौतम

Yami Gautam in Vicky Donor

यामी ने बड़े पर्दे पर आने से पहले ‘चांद के पार चलो’ और ‘ये प्यार ना होगा कम’ नाम के सीरियल में काम किया था.

  • पुल्कित सम्राट

Pulkit Samrat

पुल्कित ने फ़िल्मों में आने से पहले एकता कपूर के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया था.

  • करण सिंह ग्रोवर

no marriage plans for bipasha-basu-karan-singh-grover

करण ने फ़िल्मों में आने से पहले टीवी के कई मशहूर सीरियल में काम किया था. ‘दिल मिल गए’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘क़बूल है’ जैसे सीरियल्स का हिस्सा थे करण.

  • राजीव खंडेलवाल

Rajeev Khandelwal

राजीव ने सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से शोहरत की बुलंदियां छुई थीं. इसी सीरियल की वजह से फ़िल्मों में उनका रास्ता खुला.

  • गुरमीत चौधरी
Gurmeet Choudhary
Gurmeet Choudhary

गुरमीत ने फ़िल्म ‘ख़ामोशियां’ और ‘वजह तुम हो’ में काम करने से पहले छोटे पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाया था.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button