Placeholder canvas
Hindi

क्या फिल्म आईएसआईएस – मानवता के शत्रु, आतंकवाद जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने में सफल हो पाएगी ?

isis movie review

फिल्म : आईएसआईएस – मानवता के शत्रु

निर्देशक : युवराज कुमार, Daria Gaikanova

लेखक : Daria Gaikanova

कलाकार : युवराज कुमार,हरीश बिमानी, मेनन फायरे(Manon Faure), रशीद नाज, राहुल देव

रिलीज डेट : 29 सितंबर,2017

शैली : एक्शन

कहानी

फिल्म आईएसआईएस – मानवता के शत्रु आतंकवाद पर आधारित एक आगामी अंतराष्ट्रीय फिल्म है.ये फिल्म दुनियाभर में 29सितंबर को रिलीज हो रही हैं. इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य इस वक्त पूरी दुनिया में हो रहे आतंकवादी हमलों के पीछे मानसिकता को समझना है.फिलहाल किसी भी तरह की हिंसा या आंतकवादी हमले से निर्दोष लोगों को मारना आतंकवाद है.तो वहीं आईएसआईएस के रूप में जाना जाने वाला आतंकवादी संगठन एक पूर्ण सत्तावादी है.युवराज कुमार की पहली फिल्म आईएसआईएस – मानवता के शत्रु इस संगठन में होने वाली भर्ती प्रक्रिया, अभिसरण, गतिविधियां आदि दिखाती है. तो वहीं आतंकवाद जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए भारत और पाकिस्तान के कलाकार, निर्देशक और अभिनेता इस परियोजना पर काम करने के लिए एक साथ आए हैं.

आईएसआईएस – मानवता के शत्रु फिल्म फ्रांस, पोलैंड, संयुक्त राज्य अमेरीका, ब्रिटेन, यूक्रेन, नेपाल और हांगकांग के फिल्म निर्माताओं के योगदान के द्वारा बनाई गई एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म है. सोशल मीडिया पर आईएसआईएस के संगठनों द्वारा चलाए गए अभियानों से निपटने के लिए इस फिल्म में संदेश दिया गया है.हालांकि यह फिल्म मध्ययुगीन नफरत और कट्टरवाद की पृष्ठभूमि के खिलाफ रचनात्मक प्रतिपक्ष के लिए सहानुभूति बहुमत को उजागर करने का प्रयास करती है. यह फिल्म एक आतंकवादी की मानसिकता और दुनिया भर में हो रहे हमलों के पीछे की वजह को समझने की पूरी कोशिश करती है. दरअसल लंदन, तुर्की, फ्रांस, भारत और अन्य देशों में हो रहे आतंकवाद हमलों की स्थिति बेहद डरावनी है और दर्शकों को इस फिल्म के जरिए आईएसआईएस के पीछे छिपे हुए इरादों को समझने में मदद मिलेगी कि आखिर ये सब कोई क्यों, कौन, कब औऱ कैसे कर रहा है.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button