Placeholder canvas
Hindi

क्या आप जानते हैं ऋतिक रोशन के बारे में ये दिलचस्प बातें ?

Hritik roshan
Hritik Roshan

क्या आप जानते हैं ऋतिक रोशन के बारे में ये दिलचस्प बातें ?क्या आप जानते हैं ऋतिक रोशन के बारे में ये दिलचस्प बातें ?फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन को अपने फिल्मी करियर में 6 फिल्‍मफेयर अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है. वैसे वो अपनी फिल्मों से ज्यादा अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं. दुनिया के हैंडसम लोगों की लिस्ट मे शुमार ऋतिक दमदार एक्टर होने के साथ साथ एक शानदार एक्टर भी है.तो चलिए जानते है ऋतिक रोशन के बारे में ये दिलचस्प बातें.

  • 19 जनवरी 1974 को पैदा हुए ऋतिक का वास्तविक नाम राकेश नागरथ है.
  • महज 6 साल की उम्र में ही ऋतिक ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी थी. साल 1980 में आई फिल्म आशा में ऋतिक मशहूर अभिनेता जितेंद्र के साथ बाल कलाकार के रूप में नजर आ आए थे.उन्हें इस भूमिका के लिए 100 रुपये मिले थे, जो कि उनकी पहली कमाई थी.वैसे ये फिल्म उनके नान ने बनाई थी.
  • ऋतिक धर्मेन्द्र के इतने बड़े फैन थे कि बचपन में उन्होनें अपनी अलमारी में धर्मेन्द्र का पोस्टर लगा रखा था.तो वहीं ब्रेन सर्जरी के बाद उन्होनें सबसे पहले धर्मेन्द्र से ही फोन पर बात की थी.
  • ऋतिक को उनकी नानी ने निकनेम दिया था, जिसे की बहुत कम लोग जानते है.ऋतिक का निकनेम डुग्गू है.
  • ऋतिक की फैंस की लिस्ट में लड़कियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें एक बार 14 फरवरी यानि वैलेंनटाइन डे पर करीबन 30 हजार से अधिक शादी के प्रस्ताव मिले थे.
  • ऋतिक ने हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग नामक किताब पढ़कर सिगरेट पीना बंद कर दी.दरअसल ऋतिक चेन स्मोकर थे और अपनी सिगरेच की लत छूटने के बाद उन्होनें ये किताब कई लोगों को पड़ने के लिए दी.
  • ऋतिक के दो अंगूठों की वजह से उनकी फिल्म कोई मिल गया में जादू नामक एलियन के भी दो अंगूठे दिखाए गए थे.
  • जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक ने स्कूबा डाइविंग, स्काई डाइविंग और बुल फाइटिंग जैसे सारे स्टंट असल में खुद किए थे.
  • बचपन में ऋतिक का बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसस मधुबाला और परवीन बॉबी पर क्रश था.
  • काइट्स और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्मों में भी ऋतिक ने गाने गाए है.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button