Placeholder canvas
Hindi

इन 5 वजहों से नहीं चली वरुण धवन की अक्टूबर

October Movie reviewवरुण धवन वैसे तो बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिनकी रगों में एक कॉमेडियन पिता का खून दौड़ता है। क्योंकि उनके पिता ने अपने पूरे फिल्मी करियर में केवल कॉमेडी फिल्में ही डायरेक्ट की हैं। वरुण धवन मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के छोटे बेटे हैं उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी।

पहली बार की सीरियस फिल्म,नही किया दर्शकों ने पसंद : वरुण ने अपने कैरियर में कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में करने के बाद पहली बार एक सीरियस  फिल्म की। जिसे डायरेक्टर सुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का नाम था अक्टूबर जिसे अप्रैल के महीने में रिलीज किया। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई। इस फिल्म के फ्लॉप होने में कहीं ना कहीं डायरेक्टर सुजीत सरकार का कमजोर निर्देशन भी नजर आता है। उन्होंने फिल्म की कहानी को ठीक तरीके से पर्दे पर पेश नहीं किया। जबकि वह इसे और बेहतर तरीके से पेश कर सकते थेVarun Dhawan judwa

फिल्म के गाने : फिल्म के गानों को कहीं जगह जबरदस्ती ठूसा गया है। ऐसा लगता है जैसे यहां पर इस गाने की डिमांड नहीं थी लेकिन फिर भी गाने को डाला गया। हालांकि फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर इसे अब तक का बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन म्यूजिक बता रहे हैं। लेकिन यह दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाया।

october VS Raazi Movie
october VS Raazi Movie

वरुण और बनीता की कमजोर केमिस्ट्री : वरुण ओर बनिता की केमिस्ट्री लोगों को पसंद नहीं आई। वरुण और बनिता संधू दोनों को इस फिल्म में होटल मैनेजमेंट का स्टूडेंट दिखाया गया है। साथ ही उनकी एक हल्की-फुल्की सी रोमांटिक कहानी भी दिखाई गई है। लेकिन म्यूजिक की तरह दर्शकों ने इन दोनों की केमिस्ट्री को भी पसंद नहीं कियाoctober trailer

फिल्म की कहानी : फिल्म की कहानी कई जगह टूटती है। जिसकी वजह से लोग अपने आप को फिल्म से बांध नहीं पाए फिल्म में दिखाए गए सीन आपस में एक दूसरे से मेल नहीं खाते जिस जगह पर किसी सीन की जरूरत नहीं थी सुजीत सरकार ने उस जगह पर उस सीन को डाला है।

बनिता ने किया निराश : वैसे तो बनिता की यह पहली फिल्म थी लेकिन वह अपनी पहली ही फिल्म से कोई खास पहचान नहीं बना पाई। पूरी फिल्म में वरुण धवन उनके ऊपर हावी रहे

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button