विकास गुप्ता आये आज घर में देखे उन्होंने किसको क्या कहा

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 12 में आज विकास गुप्ता ने घर में दस्तक दी, विकास गुप्ता जिन्हें बिग बॉस 11 में मास्टरमाइंड के नाम से जाना जाता है वो बिग बॉस 11 में टॉप 3 में शामिल हुए थे उन्होंने घर में बहुत ही जबरदस्त खेल खेला था आपको बता दे की आज वो सीजन 12 में घर में वापस आये थे और उन्होंने सारे प्रतियोगियों को सच का आइना दिखाया जिसमे वो उन्होंने सभी प्रतियोगियों के खेल की समीक्षा करी उस समय सभी प्रतियोगी एक दम चुपचाप विकास की बातो और नसीहतो को सुनते रहे और कुछ नही बोला आइये जान विकास गुप्ता ने क्या कहा प्रतियोगियों से|


विकास आज बहुत ही ज्यादा हेंडसम लग रहे थे उनका लुक भी काफी चेंज लग रहा था ऐसे में घर में एंट्री करके उन्हें बहुत ख़ुशी मिली और सबसे पहले उन्होंने नेहा पेड्से को समझाया विकास ने उन्हें एक दम सही से समझाया की वो खेल को ठीक से नहीं खेल नहीं पा रही है वो घर में कहीं नजर ही नहीं आ रही है और वो जो भी सोचती है वो जाकर दीपिका को बता देती है उनका कोई फैसला नही होता है उन्होंने आगे कहा की आपके फेंस को आपसे अच्छा करने की उम्मीद है पर आप ऐसा कुछ भी नहीं कर पा रही है |


इसके बाद विकास गुप्ता दीपक ठाकुर की जोड़ीदार उर्वशी राणा के पास पहुचते है और विकास ने कहा की शो में वो उनकी पसंदीदा प्रतियोगी है और वो घर में बहुत ही इमानदारी के साथ खेल रही है विकास ने ये भी कहा की घर में जो बड़े बड़े लोग नहीं कर पाए वो उर्वशी ने कर दिखाया , दरअसल विकास ने ऐसा इसलिए कहा की क्यूंकि वो कहना चाहते थे की अपनी ही टीम के खिलाफ जाना कोई कम होसले की बात नहीं है |


इसके बाद विक्स गुप्ता एकल प्रतियोगी सृष्टि रोड़े के पास गए जहाँ विकास ने उनको बहुत सुनाया , विकास ने उनको कहा की जब कुछ होता है तो वो चिल्लाती है और फिर चुप बेठ जाती है लेकिन वो घर में किसी के भी साथ घुल मिल नहीं रही है विकास ने ये भी कहा की आप ये ना सोचे की आप सेलेब्रिटी है क्यूंकि बिग बॉस के घर में कोई छोटा बड़ा नहीं है सब बराबर है इसलिए आपको सबसे घुलना मिला पड़ेगा ही |

आखिर में विकास श्रीसंत के पास पहुचे उन्होंने कहा की श्रीसंत मेरा पुराना दोस्त है उन्होंने श्रीसंत को समझाते हुए कहा की बार बार घर से भागने की बाते ना करे मैं भी पहले ऐसी बाते किया करता था ऐसी बाते करने से बिग बॉस हमे सच में घर से बहार निकल देता है |

Priyanka

Exit mobile version