टाइगर जिंदा हैं फिल्म रिव्यू : सलमान-कैट का फिर से चला जादू, एक्शन सीन्स में किया गया हॉलीवुड तकनीक का इस्तेमाल !

tom-struthers-joins-team-tiger-zinda-hai-0001

मूवी – टाइगर जिंदा हैं

निदेशक – अली अब्बास जफर

स्टार कास्ट– सलमान खान, कैटरीना कैफ, सज्जाद डेलफ्रोज, सुदीप, अंगद बेदी

शैली – रोमांचक

निर्माता– आदित्य चोपड़ा

स्टूडियो – यश राज फिल्म्स

रेटिंग -3

साल 2013 में आई फिल्म टाइगर का सीक्वल टाइगर जिंदा हैं से सलमान खान एक बार फिर दर्शकों के सामने नए अंदाज में नजर आ रहे हैं.ये फिल्म 2014 में आईएसआईएस द्वारा भारतीय नर्सों के अपहरण पर आधारित है और फिल्म में कहीं ना कहीं सलमान खान का किरदार बी बी त्यागी जैसा ही होगा जो आतंकियों के चुंगल से बंधकों को छुड़वाकर भारत की जमीं पर लाएगा. वैसे इसमें कोई दो रॉय नही कि

अली अब्बास जफर ने इस कहानी को उम्दा तरीके से पेश किया हैं लेकिन कभी कभी आपको ये फिल्म  अक्षय कुमार की  फिल्म एयरलिफ्ट से रंजित कत्याल की याद दिलाएगी.इस फिल्म में सलमान अविनाश सिंह राथौड़ (टाईगर)और कैटरीना ज़ोया

रॉ और आईएसआई एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे.वैसे सलमान और कैट की जोड़ी काफी लंबे समय के बाद पर्दे पर कमबैक कर रही हैं जिस वजह से दर्शकों में बेताबी औऱ ज्यादा बढ़ गई हैं.इस फिल्म के गानों में भरपूर जोश देखने को मिलेगा.इस फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीन्स मोरोक्को में फिल्माए गए हैं.इस फिल्म में एक्शन सीन्स शूट करते हुए कई हॉलीवुड तकनीकियों को शामिल किया गया हैं.तो वहीं ये फिल्म एक्शन और स्टंट के मामले में ‘एक था टाईगर’ से कहीं आगे है.इसके अलावा फिल्म में इराक और सीरिया दिखाने के लिए निर्देशन ने अबु ढ़ाबी के कई अलग अलग लोकेशंस पर शूटिंग की है.फिलहाल सीक्वल वहीं से शुरु होता हैं जहां पर पहला भाग खत्म हुआ था. इस फिल्म की कहानी वर्तमान समय की होगी और इसके पात्रों की उम्र में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

Manoj L

Exit mobile version