Placeholder canvas
Hindi

25 साल बाद सतीश कौशिक को हुआ अपनी गलती का एहसास, मांगी बोनी कपूर से माफी

Satish kaushik & Bony Kapoor
Satish kaushik & Bony Kapoor

कहते हैं अगर सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। यह कहावत फिल्म डायरेक्टर और मशहूर कॉमेडियन सतीश कौशिक पर बिल्कुल फिट बैठती है क्योंकि उन्होंने 25 साल बाद मशहूर फिल्म निर्माता और अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से माफी मांगी है। अब यहां सवाल यह उठता है कि सतीश कौशिक को बोनी कपूर से क्यों माफी मांगनी पड़ी उन्होंने ऐसा क्या किया था 25 साल पहले।

रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म को हुए 25 साल पूरे : दरअसल आज 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा को बॉलीवुड में रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं। और यह फिल्म सतीश कौशिक की डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी ओर इसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था।  इस फिल्म में बोनी कपूर ने अपने छोटे भाई अनिल कपूर और अपनी दिवंगत पत्नी श्री देवी को कास्ट किया था। इस फिल्म को बोनी और सतीश कौशिक ने बहुत मेहनत से बनाया था। और उन्हें उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा व्यापार करेगी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी।  और उसके बाद सतीश कौशिक का भी डायरेक्टर के रूप में कैरियर ज्यादा नहीं चल सका।

रूप की रानी चोरों का राजा
रूप की रानी चोरों का राजा

मिस्टर इंडिया में किया था यादगार रोल : हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में कई कामयाब फिल्में दी हैं। जिनमें सबसे ऊपर मिस्टर इंडिया का नाम आता है। मिस्टर इंडिया को शेखर कपूर ने बनाया था। और इस फिल्म मे सतीश कौशिक ने कैलेंडर का किरदार निभाया था। जो फिल्म में अनिल कपूर का बावर्ची होता है।

ट्विटर के जरिये मांगी माफी : रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म के 25 साल पूरे होने पर सतीश ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है की मुझे इस फिल्म के सफल न होने का बहुत दुख है। लेकिन यह मेरा पहला बच्चा था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। इसके बाद उन्होंने लिखा कि आप जीवन में सफल आदमी तभी बन सकते हैं जब आप विफलताओं को स्वीकार करें। इसी के साथ सतीश ने ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया जिसमें अनिल कपूर श्रीदेवी जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर नजर आ रहे हैं

Satish kaushik Tweet
Satish kaushik Tweet

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button