Placeholder canvas
Hindi

बॉलीवुड के ये स्टार्स अपनी मौत के बाद भी देगें किसी को नई जिंदगी

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैजिन्होनें सिर्फ फिल्मों में ही नही बल्कि रीयल लाइफ में भी मौत के बाद दूसरों को जीवन देने का फैसला किया हैं.दरअसल मायानगरी में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होनें अपनी मौत के बाद जरुरतमंद लोगों को अपने अंगदान देने का फैसला किया है.तो चलिए जानते हैं किस किस सेलेब्रिटी ने इस नेक काम में हिस्सा लिया है.

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra turns down 20 crore offer

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने आर्मी ऑर्गन रिट्रीवल एंड ट्रांसप्लांटेशन ऑथोरिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने अंगों को दान करने का फैसला किया था.

सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha not engaged

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने न सिर्फ आई डोनेशन को प्रमोट किया, बल्कि खुद की आंखें भी दान देने का फैसला लिया है.

आमिर खान

AAMIR KHAN BIRTHDAY

अपने समाजिक सरोकारों के लिए मशहूर आमिर खान को फिल्म ‘शिप ऑफ थीसियस’ देखकर अंगदान करने की प्रेरणा मिली.आमिर अपनी मौत के बाद अपने शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग जैसे- किडनी, आंखे, हृदय, लीवर आदि दान करेंगे.

ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai Bachchan education

हुस्न की मल्लिका ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक आई बैक असोसिएशन से करार कर रखा है कि वो अपनी मृत्यु के बाद अपनी आंखे दान करेंगी.इस के साथ-साथ वो आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं

अमिताभ और जया बच्चन

MAMI Amitabh And Jaya

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने भी अपनी आँखें दान करने का वादा किया है.

जूही चावला

Juhi Chawla

जूही ने एख मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में लोगों की समस्याओं को जानने के बाद अपने नेत्र दान करने का निर्णय लिया था.

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड की खंडाला गर्ल रानी का मानना हैं कि उके लिए सबसे अच्छी मौत तभी होगी जब उनके शरीर का कोई अंग किसी के काम आ सकेगा.तो वही रानी ने भी अपनी आँखे दान देने का तय किया है.

रजनीकांत

How much Rajnikanth Charged for Kabali

साउथ इंडस्ट्री के खुदा यानि कि रजनीकांत ने भी आदित्य ज्योत आई डोनेशन अभियान में अपनी आंखें दान करने का वचन दिया है.

हेमा मालिनी

hema-malini tweet

मथुरा से भाजपा की सांसद और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी विजन 2020 का ब्रांड अंबेसेडर बनने के बाद नेत्रदान करने का संकल्प लिया हैं.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button