Placeholder canvas
Hindi

आप कभी नहीं भूलेंगे श्रीदेवी के ये टॉप 10 डायलॉग्स

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत का सदमा पूरे देश को लगा है. अपनी चहेती सुपरस्टार की अचानक मौत पर किसी को भी यक़ीन नहीं हो रहा है. आज हम आपके सामने लाए हैं श्रीदेवी की फिल्मों से उनके वो चुनिंदा और बेहतरीन डायलॉग्स जिनसे उन्होंने हमारे दिल पर अमिट छोप छोड़ी और इन्हीं की बदौलत वो इस दुनिया को अलविदा कहने के बावजूद भी हमारे बीच ज़िंदा रहेंगी.

  • जीवन के किस मोड़ पे, कब कोई मिल जाए; कौन कह सकता है- चांदनी
  • सवाल के जवाब में सवाल नहीं किया जाता- लम्हे
  • इंसान दौलत के लिए अपनों का ख़ून भी बहा सकता है- चंद्रमुखी
  • ग़लत और बहुत ग़लत में से चुनना हो तो आप क्या चुनेंगे- मॉम
  • लोहे के दरवाज़े ताक़त से टूटे ना टूटें, अक़्ल से खोले ज़रूर जा सकते हैं- आर्मी
  • मर्द खाना बनाए तो कला है, औरत खाना बनाए तो उसका फ़र्ज़ है- इंग्लिश विंग्लिश
  • जब तुम मुझे अपना कहते हो…अपने पे गुरूर आ जाता है- चांदनी
  • हर इंसान अपने कर्मों से पहचाना जाता है, अपने बाप के कर्मों से नहीं- सोने पे सुहागा
  • पहले मैं तुम्हारे प्यार में दीवानी थी…आज मैं तुम्हारी इज़्ज़त की दीवानी हो गई- इंक़लाब
  • प्यार एक जज़्बात है जो किया नहीं जाता…ये इत्तेफ़ाक़ से हो जाता है- राम अवतार

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button