Placeholder canvas
CT TrendsCT SpecialHindiNews & Gossips

रोमांटिक इमेज से हटकर किंग खान ने चुने ऐसे रोल , जिसके लिए उन्हें मिलने चाहिए सौ सलाम

Shahrukh Khan Image 10

शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों में शामिल फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख ने कबीर खान का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भारतीय टीम के श्रेष्ठ सेंटर फॉरवर्ड रहे चुके शाहरुख  पाकिस्तान के विरूद्ध एक फाइनल मैच के अंतिम क्षणों में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिये गोल बनाने से चूक जाते हैं जिस वजह से भारत यह मैच हार जाता हैं. लेकिन मुस्लिम होने की वजह से उसकी देशभक्ति पर प्रश्नचिह्न लगा दिया जाता हैं और भारत से गद्दारी के आरोप में उसे हॉकी टीम से बाहर निकाल दिया जाता हैं.तो वहीं इस मैच के बाद शाहरुख का खिलाड़ी के रूप में करियर खत्म हो जाता हैं.  लेकिन कबीर खुद को सही साबित करने के लिए सात सालों के बाद  लड़कियों की हॉकी टीम बनाते हैं और वर्ल्ड कप जीतकर ही मानते हैं. इस फिल्म में शाहरुख ने कोच की भूमिका में जान डाल दी है. तो वहीं 10 अगस्त को इस फिल्म को पूरे 10 साल हो गए.

Swades

वैसे कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो लेकिन इतनी शानदार होती हैं कि उन्हें याद रखा जाता हैं. शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश भी ऐसी ही थी जो शाहरुख खान की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है.इस फिल्म में शाहरुख खान एक भारतीय वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं जो अमेरिका मे नासा में काम करता हैं.इस दौरान वो अपनी दादी को लेने भारत जाता हैं और उसकी पहचान एक बार फिर अपनी मातृभूमि से होती है.जहां वहां देखता हैं कि शहरों में हो रहे विकास से गांव वाले अब भी महरूम हैं और वह गांव वालों की हर तरह से मदद करने की कोशिश करता है. वैसे देखा जाएं तो 1980 के दशक में छोटे पर्दे से शुरुआत करने वाले शाहरुख ने अपनी लगन और मेहनत से बॉलीवुड में सफलता की नई इबारत लिखी है. रोमांटिक रोल हो या नेगेटिव या फिर एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍में, किंग खान ने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाया हैं. इन फिल्मों में शाहरुख ने अपनी रोमांटिक इमेज से हटकर एक ऐसा किरदार चुना जिसके लिए उन्हें सौ सलाम मिलने चाहिए.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button