मंटो या नवाजुद्धीन कौन है बड़ा ,नंदिता की किताब पर हुआ झगडा

मंटो एक ऐसे लेखक के रूप में जाने जाते है जिन्हें पाकिस्तान और भारत दोनों देशो में जाना जाता है इस लेखक को हर उम्र के लोग पसदं करते है नंदिता दास ने लेखक की जीवनी पर बने एक फिल्म , हिंदी सिनेमा में अलग तरह की भूमिका निभाने वाली नंदिता दास की एक बुक के कवर पर बखेड़ा खड़ा हो गया है   हंसन मंटो के जीवन पर नंदिता दास के द्वारा निर्देशित की गयी मंटो नाम से एक फिल्म बनाई गयी है जिसमें नवाजुद्धीन  ने मंटो का किरदार निभाया है फिल्म  लिए नंदिता ने बहुत मेहनत की है |

फिल्म के बाद नंदिता ने 15 कहानियो को इकठ्ठा किया और हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषो में एक बुक तैयार की है जो की मुंबई में बाटी जा चुकी है लेकिन किताब के कवर पर विवाद चल रहा है दरअसल किताब के कवर पर लेखक मंटो की जगह नवाजुद्धीन  की तस्वीर है जिन्होंने फिल्म  काम किया है इसलिए हिंदी साहित्यकार इस पर क्रोधित हो गए है उन्होंने इसे एक इमानदार लेखक की हत्या बता रहे है ये सवाल उभर के आ रहा है की मंटो बड़ा है या फिल्म में काम करने वाले नवाजुद्धीन जो उनकी फोटो को कवर पर लगाया    गया है |

सब यही सोच रहे है की उन्हें लगा नहीं था की नंदिता के संपादन में भी ऐसी हरकत होगी कवर को लेकर विवाद फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद शुरू हुआ है किताब की कुछ प्रतिया 5 सितम्बर को वितरित की गयी थी लेकिन जैसे ही कवर के बारे में वो सोशल मीडिया पर इसके कवर की आलोचना करने लगे इसमें ज्यादातर मंटो को चाहने वाले है |

प्रोडक्शन हाउस ने कहा है की किताब के कवर के द्वारा हमारा लेखक को नीचा दिखने का कोई इरादा नहीं था हम सिर्फ मंटो पर बनी फिल्म को लोगो तक पहुचना चाहते थे इसलिए हमने किताब के कवर को फ्लिम के पोस्टर जैसा ही बना दिया अभी तक नंदिता दास ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है |

वैसे किताब के साथ ही मंटो के पहले गाने पर भी विवाद हो सकता है फिल्म में इस्तेमाल रैप में मंटो के लेखन की फिलोसोफी को दर्शाने का अंदाज भी लोगो को पसंद ना आये आइये जाने मंटो कौन थे |

मंटो उर्दू के लेखक पत्रकार थे उनका जन्म ११ मई 1912 में हुआ था बू,खोल दो , और ठंडा गोश्त जैसी कहानियो के लिए मंटो याद किये जाते है कहानियो में अश्लीलता के आरोपों के चलते उन्हें कई मुकदमो का सामना भी करना पड़ा मंटो पहले मुंबई में रहे फिर पाकिस्तान चले गए उनका निधन 1955 में हुआ था |

Priyanka

Exit mobile version