बॉलीवुड के तीनों खान को अक्षय कुमार से ये बातें सीखनी चाहिए

khans akshay

बॉलीवुड में जब भी आज के सुपरस्टार्स की बात होती है तो तीनों खान का नाम सबसे ऊपर आता है, लेकिन इंडस्ट्री में तीनों खान के बाद जो नाम सबसे बड़ा है वो है बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में 25 साल से ज्यादा पूरे कर लिए हैं और इन 25 सालों में अक्षय कुमार ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. एक बार तो अक्षय कुमार को उनकी एक्टिंग के लिए फर्नीचर भी कहा गया था, लेकिन इन सब बातों से आगे निकलते हुए अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया है और आज वो बॉलीवुड की खान तिकड़ी को भी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. आप अगर अक्षय कुमार की पूरी जिंदगी को देखेंगे तो आप कह उठेंगे कि तीनों खान के अक्षय कुमार से कुछ सीखना चाहिए.

नए डायरेक्टर्स को चांस

बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स के अपनी फिल्मों के जरिए कई नई हीरोइनों को चांस दिया है, लेकिन अक्षय कुमार एकमात्र ऐसे स्टार हैं जो अपनी फिल्मों से नए डायरेक्टर्स को चांस देते हैं. एक इंटरव्यू में उनसे इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया था कि नए डायरेक्टर्स अपने नए आइडियाज के साथ आते हैं, उनमें काफी जोश होता है जो नई कहानियां लोगों को बताना चाहते हैं. इसिलिए वो इनके साथ काम करना पसंद करते हैं. इसी के साथ उन्होंने मजाक में बोला था की मेरी मजबूरी भी है नए डायरेक्टर्स के साथ काम करने की क्योंकि यशराज और धर्मा प्रोडक्शन मुझे फिल्मों में लेते नहीं हैं.

असली मुद्दों से जुड़ी फिल्में

बॉलीवुड में अक्षय कुमार के बारे में एक बात कही जाती है कि वो असलियत से जुड़े मुद्दों पर लगातार फिल्में बना रहे हैं. लोग उनकी इस तरह की फिल्मों को पसंद भी करते हैं. हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्में बेबी, एयरलिफ्ट, गब्बर इज बैक लोगों को काफी पसंद आई थी.

नई जेनरेशन के आइडियल हैं अक्षय

 

अक्षय कुमार 90 के दशक के सबसे फिट कलाकारों में से एक हैं जो आज तक अपने एक्शन खुद करने में भरोसा करते हैं. अक्षय कुमार जब भी अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन पर जाते हैं, तो हेल्थ से जुड़ी बातें जरुर करते हैं और नौजवान लोगों को हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित भी करते हैं.

Manoj L

Exit mobile version