होली में इन गानों पर नहीं नाचे तो क्या किया

होली के इस मस्तीभरे त्यौहार की फुहारों में भीगने का मज़ा ही कुछ और होता है. रंग में सराबोर होकर हुड़दंग मचाना, मिठाइयां खाना, भांग पीना और ज़बरदस्त धमाल मचाना. लेकिन सबसे ज़्यादा मज़ा आता है फ़िल्मी गानों पर डांस करने में. बॉलीवुड में होली पर एक से एक गाने बने हैं जो होली की मस्ती को खुलकर दर्शाते हैं. ऐसे कुछ गानों पर नज़र दौड़ाते हैं.

रंग बरसे (सिलसिला)

https://www.youtube.com/watch?v=BHmkC5iA_Qg

सिलसिला के इस गाने को होली का एंथम कहा जा सकता है. होली होली नहीं लगती अगर बिग बी और रेखा का ये आइकॉनिक गाना ना बजाया जाए. अमिताभ बच्चन ने ही इस गाने को अपनी आवाज़ दी है.

होली के दिन दिल खिल जाते हैं (शोले)

शोले फ़िल्म का ये गाना बहुत ही मशहूर है. रामगढ़ गांव के सारे बाशिंदे इस गाने पर खुलकर डांस करते हैं. इस गाने के बाद से ही फ़िल्म में कहानी अहम मोड़ लेती है.

बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी)

https://www.youtube.com/watch?v=0WtRNGubWGA

आज के ज़माने का ये होली सॉन्ग बहुत ही मशहूर हुआ था. ना सिर्फ़ होली के दौरान बल्कि इस गाने को अमूमन हर तरह के जश्न में बजाया जाता है.

आज ना छोड़ेंगे (कटी पतंग)

https://www.youtube.com/watch?v=hCLW9VOLpuc

इस गाने में राजेश खन्ना विधवा बनी आशा पारेख को रंग लगा देते हैं. एक सोशल मैसेज देनेवाला ये गाना काफ़ी हिट हुआ था.

अंग से अंग लगाना (डर)

https://www.youtube.com/watch?v=bue7fClXlkI

डर फ़िल्म का ये गाना अपने मधुर म्यूज़िक की वजह से बहुत हिट हुआ था. होली के दिन की प्लेलिस्ट में ये एक अहम गाना है.

होरी खेले रघुवीरा (बाग़बान)

https://www.youtube.com/watch?v=87FYp3YLEBM

अमिताभ बच्चन का ये एक और मशहूर होली सॉन्ग है. जवान हीरो हिरोइन के बजाय बुज़ुर्ग अभिनेताओं को इस गाने में नाचते देखना मज़ेदार अनुभव है.

सोनी सोनी (मोहब्बतें)

https://www.youtube.com/watch?v=OpLD97fG9Hw

टीचर बने शाहरुख़ ख़ान इस गाने में अपने स्टूडेंट्स के साथ जमकर होली खेलते हैं.

Manoj L

Exit mobile version