बॉलीवुड में से कई मधुर आवाजें हो रही है गायब

बॉलीवुड में आए दिन नए सिंगर्स की एंट्री हो रही है और कुछ प्लेबैक सिंगर्स को काम का न मिलने से वो इंडस्ट्री से गायब हो रहे है.तो वहीं  कुछ ऐसे भी सिंगर्स है जिनके गाने हम आज भी सुनते और गुनगुनाते है.लेकिन अब म्यूजिक डायरेक्टर्स नई आवाज को मौका दे रहे हैं, जिसके चलते ये मधुर आवाजें कहीं गायब सी हो गई हैं.जिन्हें लंबे समय से किसी भी फिल्म में गाने का मौका नहीं मिला है.

अलका याग्निक

अलका ने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम…’ (फिल्म ‘लावारिस’), ‘तुमसे बढ़कर दुनिया…’ (फिल्म ‘कामचोर’), ‘वादा रहा सनम…’ (फिल्म ‘खिलाड़ी’), ‘राह में उनसे मुलाकात हो गई…’ (फिल्म ‘विजयपथ’), ‘कुछ कुछ होता है (फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’) जैसी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए. लेकिन आजकल इनकी आवाज काफी कम फिल्मों में सुनाई देती है.

अलका याग्निक

सुदेश भोसले 

अमिताभ बच्चन की आवाज़ कहे जाने वाले और बिग बी के ‘जुम्मा चुम्मा’, ‘शावा-शावा’, ‘मेरी मखना’ और ‘सोणा-सोणा दिल मेरा सोणा’ जैसे कई हिट गाने गा चुके सुदेश भोसलें का कोई नया गाना लंबे समय से नही सुना है.

सुदेश भोसले

कुमार सानू

सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने दिल का आलम, ‘दिल का रिश्ता, ‘राजा को रानी से,’परदेसी परदेसी जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं तो वही साल 2015 में उन्होनें फिल्म दिल का आलम में आवाज दी थी.हालांकि उनके पास  भी काम की कमी है.

कुमार सानू

अभिजीत सावंत 

इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत के पास काम की कोई नही है. 

बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी सर्कार में राज्य मंत्री बनने के बाद  फिल्मों में गाना छोड़ दिया.

Babul Supriyo

उषा उत्थुप

गायिका उषा उत्थुप  एक जाना-पहचाना नाम हैं, उनके गाए गीत ‘रम्बा हो’, ‘हरी ओम हरी’ और ‘कोई यहां आहा नाचे-नाचे’ आज भी बेहद चाव से सुने जाते हैं.इसके अलावा वो कई फिल्मों के लिए  पॉप, जैज और पार्टी नंबर गा चुकी हैं. आखिरी बार उन्होंने फिल्म रॉक ऑन 2 में अपनी आज दी थी.

Usha Uthup

 

Manoj L

Exit mobile version