फिल्म की रिलीज से पहले ही हिट हैं ‘पद्मावत’ के ये डायलॉग

Padmavati Movie

देश भर में ज़बरदस्त विरोध और कई क़ानूनी लड़ाईयों के बाद आख़िरकार निर्देशक संजय लीला भंसाली की  फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का विरोध इसके शूंटिग के वक़्त से ही शुरू हो गया था. विरोध इस हद तक बढ़ा कि निर्देशक भंसाली पर हमला हो गया और अब फिल्म को रिलीज़ करवाने के लिए भंसाली ने ना जाने फिल्म मे कितने बदलाव कर दिए और तो और फिल्म का नाम तक उन्हें बदलना पड़ा. लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह जस का तस है. लोग इस फिल्म को देखने का बड़ी है बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म के डायलॉग अभी से लोगों की ज़ुबां पर चढ़ गए हैं. सबने पद्मिनी, राजा रतन सिंह और खिलजी में से अपने अपने पसंदीदा कलाकारों के किरदारों का अभी से कॉयास लगाना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं कि दीपिका पादुकोन, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के वो कौन से डायलॉग हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=b2nBLd__tlk

वो राजपूत- राजा रतन सिंह: चिंता को तलवार की नोंक पर रखे वो राजपूत, रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाए वो राजपूत, जिसका सर कटे और धड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो राजपूत

कुछ हादसे बहुत ख़ूबसूरत होते हैं-
राजा रतन सिंह: कुछ हादसे बहुत खूबसूरत होते हैं, आपके शृंगार की तरह, क्या नाम है आपका?

पद्मावती: यहां का पत्ता पत्ता हमारा नाम जानता है.

 

कह दीजिए अपने सुल्तान से  राजा रतन सिंह: कह दीजिए अपने सुल्तान से ‘खिलजियों की तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मोवाडि़यों के सीने में है’.

राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है- दीपिका: राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है, जितनी राजपूती तलवार में है.

इसके अलावा दीपिका का पद्मावती के किरदार में ये डायलॉग भी ख़ूब पॉपुलर हो रहा है-  ‘चित्तौड़ के आंगन में एक और लड़ाई होगी जो न किसी ने देखी होगी न सुनी होगी. और वो लड़ाई हम क्षत्राणियां लड़ेंगी.’

खिलजी का परचम-

अलाउद्दीन ख़िलजी: हम ख़िलजियों ने साथ मिलकर एक ख़्वाब देखा था कि एक दिन हमारा परचम सारे जहां पर लहराएगा.

Manoj L

Exit mobile version