गानों पर रखे गए इन फिल्मों के नाम

बॉलीवुड में हर साल कई सौ फिल्में बनती हैं और हर साल करोड़ों रुपया फिल्म प्रोडक्शन में इस्तेमाल होता है. ऐसे में अब ये महसूस होने लगा है कि बॉलीवुड में आइडियाज़ की कमी आ गई है. दरअसल, गीतकार बड़ी ही मेहनत से गाना लिखते हैं और जब वो गाना लोगों की ज़ुबां पर चढ़ जाए तो समझिए अब फिल्म का टाइटल यहीं से कॉपी किया जाएगा. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनके नाम फिल्मी गानों से ही कॉपी हुई हैं.

जब तक है जान- कुछ साल पहले आई शाहरुख़ ख़ान की फिल्म जब तक है जान का टाइटल अपनी ज़माने की मास्टर पीस मानी जाने वाली फिल्म शोले के गाने हां जब तक है जान जाने जहां मैं नाचूंगी से कॉपी हुआ.

Jab Tak Hai jaan

कोई मिल गया- ऋतिक रौशन की सुपरहिट फिल्म का नाम भी शाहरुख़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने कोई मिल गया से कॉपी किया गया.

Koi Mil Gaya

चलते-चलते- शाहरुख़ ख़ान और रानी मुखर्जी अभिनीत इस फिल्म का टाइटल ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी की फिल्म पाकीज़ा के मशहूर गाने चलते चलते से कॉपी किया गया था.

Chalte Chalte Yunhi Koi Mil Gaya

बचना ऐ हसीनो- रणबीर कपूर की हिट फिल्म का नाम भी उन्हीं के पापा यानी ऋषि कपूर की फिल्म हम किसी से कम नहीं के गाने बचना ऐ हसीनो से कॉपी किया गया था.

Hum Kisise Kum naheen

ये जवानी है दीवानी- अयान मुखर्जी की फिल्म का ये टाइटल भी जवानी दीवानी के गाने से कॉपी किया गया है.

जय हो- सलमान ख़ान की इस एक्शन मूवी का टाइटल स्लमडॉग मिलियनेयर के ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित गीत जय हो से कॉपी किया गया है.

दिल तो बच्चा है जी- मधुर भंडारकर की फिल्म का नाम भी इश्किया फिल्म के गाने दिल तो बच्चा है जी से कॉपी किया गया था.

गुज़ारिश- संजय लीला भंसाली की फिल्म गुज़ारिश का नाम गजिनी के गाने गुज़ारिश से कॉपी किया गया था.

ना तुम जानों ना हम- ईशा देओल, सैफ अली ख़ान और ऋतिक रौशन की इस फिल्म का नाम भी ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है के गाने ना तुम जानो ना हम से कॉपी किया गया था.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा- इस फिल्म का नाम रॉक ऑन के गाने जिंदगी मिलेगा ना दोबारा से कॉपी किया गया है.

हालांकि एक तरह से ये गानों के नाम कॉपी करने का ट्रेंड इन पुराने गानों को फिर से जीवन दान दे देता है.

Manoj L

Exit mobile version