कौन कौन रह चुके हैं अब तक बिग बॉस के विजेता,कैसा रहा इनका सफर

बिग बॉस टीवी शो अमेरिका के मशहूर रियालिटी शो बिग ब्रदर्स की कॉपी है तो वहीं भारत में ये शो बेहद फेमस है तो वहीं अब इस शो का 11 सीजन ऑनएयर हो गया है. तो चलिए डालते है बिग बॉस के अब तक के विजेताओं के बारे में.

बिग बॉस सीज़न 1

बिग बॉस सीजन 1 के विजेता आशिकी के फेम एक्टर राहुल रॉय थे.इस शो का पहला प्रसारण सोनी टीवी पर हुआ था.

बिग बॉस सीज़न 2

 

साल 2008 में इस शो के सीजन 2 के आशुतोष कौशिक थे. वैसे इससे पहले आशुतोष रोडीज के विनर रह चुके है.

बिग बॉस सीजन 3

बिग बॉस सीजन 3 में एक करोड़ के कैश प्राइज के साथ चैवरोलेट कार जीतने वाले विन्दू दारा सिहं विजेता बने थे. इसके बाद उन्होनें कई सारे सीरियल्स में भी काम किया.

बिग बॉस सीज़न 4 :

सीजन 4 में श्वेता तिवारी विजेता बनी थी.वैसे इस सीजन के बाद से लेकर सातवें सीजन तक महिलाएं विजेता रही.हाल ही में श्वेता ने एक बेटे को जन्म दिया है.

बिग बॉस सीज़न 5

इस सीजन जूही परमार ने खिताब जीता था. ये सीजन सलमान खान और संजय दत्त दोनों ने मिलकर होस्ट किया था.वैसे कलर्स टीवी के शो शानी के बाद वो छोटे पर्दे पर नजर नही आई थी.

बिग बॉस सीज़न 6

कसौटी जिंदगी में कमोलिका के किरदार निभाकर सबसे दिलों पर राज करने वाली उर्वशी ढोलकिया सीजन 6 की विजेता रही थी. इसी के साथ-साथ उर्वशी ने इस सीजन में 50 लाख का कैश प्राइज जीता था.

बिग बॉस सीज़न 7

इस सीजन की विजेता गौहर खान रही और इसके बाद वो कई सारी मूवीज में नजर आई.

बिग बॉस सीज़न 8

इस सीज़न के विजेता गौतम गुलाटी थे. सूत्रों की मानें तो गौतम ने दिल्ली में होटल के बिजनेस में भी अपना हाथ अजमा चुके है.

बिग बॉस सीज़न 9

इस सीजन के विजेता प्रिंस नरुला बने थे और उनका नाम युविका चौधरी के साथ जोड़ा गया था. वैसे आपको बता दें कि इससे पहले नरुला रोडीज के विनर भी रह चुके है.

बिग बॉस सीज़न 10

इस सीजन के विजेता मनवीर गुर्जर रह. इस सीजन में सेलेब्स के साथ-साथ आम आदमी भी आए थे औऱ इस सीजन के विनर भी आम आदमी रहे.

Manoj L

Exit mobile version