सलमान की तरह बॉलीवुड के ये स्टार्स भी हैं अभी तक कुवारें

बॉलीवुड में जब भी बात शादी की आती है तो अपने सल्लू मियां के नाम का जिक्र तो जरुर होता है. लेकिन सिर्फ सलमान ही नहीं और भी ऐसे कई सितारे है जो 40 साल की उम्र पार कर चुके है और जिन्होनें अभी तक शादी नहीं की. तो चलिए जानते है बॉलीवुड के इन कुवारों के बारे में.
मुकेश खन्ना
59 साल के हो चुके मुकेश खन्ना को आज भी लोग शाक्तिमान के नाम से जानते है. हालांकि अभी तक उन्हें कोई लाइफ पार्टनर नही मिली औऱ वो अभी तक कुवारें है.
मनीष मल्होत्रा
बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 52 साल के हो चुके औऱ वो अभी तक अपनी लाइफ पार्टनर का इंतजार कर रहे है.वैसे उनकी डिजाइन की गई हर ड्रेस फंक्शन में जान डाल देती है.
करण जौहर
सलमान की तरह ही बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक 46 साल के करण जौहर मोस्ट एलिजेबल बैचलर है.
साजिद खान
हाल ही में साजिद खान और एक्ट्रेस जैकलीन की डेटिंग की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.फिलहाल 46 साल के हो चुके साजिद को अभी तक उनकी पसंद की जीवनसाथी नही मिली.
अक्षय खन्ना
42 साल के हो चुके अक्षय ने हाल ही में एख इंटरव्यू में कहा था कि वो अकेले खुश है और उनका फिलहाल अभी तक शादी करने का कोई इरादा नही है.
राहुल खन्ना : 1994 में एमटीवी एशिया के साथ एक वीजे के रूप में अपने करियर शुरू करने वाले राहुल खन्ना 45 वर्ष के हो चुके हैं और अभी तक कुवारें है.
उदय चोपड़ा
फिल्म मोहब्बतें से अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाले उदय चोपड़ा ने अभी तक शादी नही की है.उदय 44 साल के हो चुके है औऱ अभी तक अपने सच्चे हमसफर की तलाश कर रहे है.