तौबा-तौबा ! टीवी शो के हर एक एपिसोड के लिए इतना चार्ज करते है ब़ॉलीवुड के ये स्टार्स


छोटे पर्दे पर अब ऐसे कई टीवी सीरियल बनाए जा रहे हैं जिनमें बड़े से बड़ा बॉलीवुड स्टार शो को होस्ट करते हुए नजर आता है.वैसे ज्यादातर लोग फिल्मों से ज्यादा टीवी शो देखना पसंद करते है जिस वजह से इन शो की टीआरपी दिन भर दिन बड़ती चली जाती है तो चलिए जानते हैं टीवी शो के एक एपिसोड में कितना कमा लेते है ब़ॉलीवुड के ये स्टार्स
बिग बॉस में सलमान खान :बिग बॉस के 11वें सीजन ने दस्तक दे दी है तो वहीं सलमान खान इन दिनों इसके प्रोमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं वैसे आपको बता दें कि इस बार के बिग बॉस में कुछ खास पड़ोसी भी होंगे.तो वहीं सूत्रों की मानें तो इस सीजन सलमान हर एपिसोड के 11 करोड़ रुपये चार्ज करेंगें.

केबीसी में अमिताभ बच्चन
छोटे पर्दे का सबसे फेमस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन ने टीवी पर दस्तक दे दी है.वैसे देखा जाएं तो बिग बी इस शो के जरिए पूरे तीन साल बाद छोटे पर्दे पर फिर से वापसी कर रहे है.फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बी इस शो के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए पहले 2 करोड़ रुपए चार्ज किया करते थे लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अब उन्होंने इस शो से अपनी फीस बढ़ाकर प्रति एपिसोड 2.75 से 3 करोड़ रुपए कर दी है.
ओम शांति ओम में सोनाक्षी सिन्हा : म्यूजिकल शो ओम शांति ओम को जज करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा हर एपिसोड के लिए 1 करोड़ की फीस ले रही है.

सुपर डांसर-2 में शिल्पा शेट्टी : सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो सुपर ‘डांसर सीजन 2’ के हर एपिसोड लिए शिल्पा शेट्टी 50 लाख रुपये चार्ज करती है.

टेड टॅाक इंडिया : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख भी उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से की और अब वो एक बार फिर टॉक शो ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच’ की मेजबानी करते हुए नजर आ रहे है. फिलहाल इस शो के 10 एपिसोड के लिए 30 करोड़ की फीस चार्ज करते है.
