Hindi
कभी थे दोस्त, आज हैं दुश्मन


बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बीच आमतौर पर दोस्ती कम ही देखने को मिलती है. प्रोफ़ेशनल राइवलरी के चलते कई लोगों के झगड़े अकसर ही सुनने को मिल जाते हैं. एक नज़र डालते हैं ऐसे सेलेब्स पर जो कभी थे दोस्त पर आज हैं दुश्मन
- बिपाशा-करीना : फ़िल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान दोनों में अच्छी ख़ासी दोस्ती थी. लेकिन फ़िल्म ख़त्म होने तक दोनों के बीच झगड़े की ख़बरें आने लगीं. फ़िल्म फ़ैमिली से होने की वजह से करीना काफ़ी डिमांडिंग थीं और उन्हें बिपाशा का मॉडल से एक्ट्रेस बनना बिल्कुल रास नहीं आया. इस वजह से दोनों के बीच अनबन हो गई.
- ऐश्वर्या-रानी : 2003 में ऐश्वर्या शाहरुख़ के साथ चलते चलते में काम कर रही थीं. लेकिन सेट पर सलमान ख़ान के हंगामे के चलते शाहरुख़ ने फ़िल्म में रानी को ले लिया जिसकी वजह से दोनों अभिनेत्रियों की दोस्ती में दरार आ गई. बाद में अभिषेक बच्चन से शादी होने की वजह से रानी ऐश्वर्या से अपसेट हो गईं क्योंकि रानी और अभिषेक की नज़दीकियों की ख़बरें काफ़ी आम थीं.
Rani Mukerji and Aishwarya Rai - अनुष्का-दीपिका : इन दोनों की दोस्ती में दरार की वजह बने बाजीराव. अनुष्का को डेट करने के दौरान दीपिका और रणवीर की नज़दीकियों की ख़बरें आने लगीं. रणवीर और अनुष्का के ब्रेकअप की वजह इन्हीं नज़दीकियों को माना गया जिसके चलते अनुष्का और दीपिका के बीच कोल्ड वॉर जारी है.
deepika anushka - रानी-प्रीति : बॉलीवुड में रानी और प्रीति की दोस्ती बहुत मशहूर रही है. इन दोनों ने कई फ़िल्मों में साथ काम किया है. लेकिन इनकी आख़िरी फ़िल्म कभी अलविदा ना कहना की शूटिंग के दौरान दोनों में अनबन की ख़बरें आने लगीं. फ़िल्म में अपने रोल को लेकर दोनों में विवाद की बातें सुनने को मिलीं. हालांकि दोनों आज भी दोस्त हैं लेकिन इनकी दोस्ती में वो पुरानी बात नहीं रही.
- करीना-प्रियंका : फ़िल्म ऐतराज़ की शूटिंग के दौरान करीना और प्रियंका के बीच कैट फ़ाइट की ख़बरें ख़ूब सुनने और पढ़ने को मिलीं. दरअसल फ़िल्म में प्रियंका के किरदार को सबसे ज़्यादा तारीफ़ मिली जिसकी वजह से करीना को प्रियंका से चिढ़ होने लगी. इसी के चलते आज तक दोनों में दोस्ती नहीं हुई.
- शाहरुख़-शिरीष : शिरीष शाहरुख़ की बेस्ट फ्रेंड फ़राह ख़ान के पति हैं जिसकी वजह से इन दोनों में भी अच्छी ख़ासी दोस्ती थी. लेकिन एक पार्टी के दौरान शाहरुख़ ने शिरीष के साथ मारपीट की जिससे दोनों में बात बंद हो गई. फ़राह ने भी शाहरुख़ से दोस्ती तोड़ ली थी.
Shah Rukh Khan Vs Shirish
- कपिल-सुनील : कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती के किस्से आम थे. कॉमेडी शो के दौरान दोनों की दोस्ती के चर्चे मशहूर थे. लेकिन एक फ़्लाइट में नशे की हालत में कपिल ने सुनील को बहुत बुरा भला कहा जिससे सुनील ने दोस्ती ख़त्म कर ली. कपिल के बार बार माफ़ी मांगने के बाद भी सुनील द कपिल शर्मा शो में वापस नहीं आए
kapil sharma sunil grover Show