Placeholder canvas
Hindi

होली में इन गानों पर नहीं नाचे तो क्या किया

होली के इस मस्तीभरे त्यौहार की फुहारों में भीगने का मज़ा ही कुछ और होता है. रंग में सराबोर होकर हुड़दंग मचाना, मिठाइयां खाना, भांग पीना और ज़बरदस्त धमाल मचाना. लेकिन सबसे ज़्यादा मज़ा आता है फ़िल्मी गानों पर डांस करने में. बॉलीवुड में होली पर एक से एक गाने बने हैं जो होली की मस्ती को खुलकर दर्शाते हैं. ऐसे कुछ गानों पर नज़र दौड़ाते हैं.

रंग बरसे (सिलसिला)

सिलसिला के इस गाने को होली का एंथम कहा जा सकता है. होली होली नहीं लगती अगर बिग बी और रेखा का ये आइकॉनिक गाना ना बजाया जाए. अमिताभ बच्चन ने ही इस गाने को अपनी आवाज़ दी है.

होली के दिन दिल खिल जाते हैं (शोले)

शोले फ़िल्म का ये गाना बहुत ही मशहूर है. रामगढ़ गांव के सारे बाशिंदे इस गाने पर खुलकर डांस करते हैं. इस गाने के बाद से ही फ़िल्म में कहानी अहम मोड़ लेती है.

बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी)

आज के ज़माने का ये होली सॉन्ग बहुत ही मशहूर हुआ था. ना सिर्फ़ होली के दौरान बल्कि इस गाने को अमूमन हर तरह के जश्न में बजाया जाता है.

आज ना छोड़ेंगे (कटी पतंग)

https://www.youtube.com/watch?v=hCLW9VOLpuc

इस गाने में राजेश खन्ना विधवा बनी आशा पारेख को रंग लगा देते हैं. एक सोशल मैसेज देनेवाला ये गाना काफ़ी हिट हुआ था.

अंग से अंग लगाना (डर)

डर फ़िल्म का ये गाना अपने मधुर म्यूज़िक की वजह से बहुत हिट हुआ था. होली के दिन की प्लेलिस्ट में ये एक अहम गाना है.

होरी खेले रघुवीरा (बाग़बान)

अमिताभ बच्चन का ये एक और मशहूर होली सॉन्ग है. जवान हीरो हिरोइन के बजाय बुज़ुर्ग अभिनेताओं को इस गाने में नाचते देखना मज़ेदार अनुभव है.

सोनी सोनी (मोहब्बतें)

टीचर बने शाहरुख़ ख़ान इस गाने में अपने स्टूडेंट्स के साथ जमकर होली खेलते हैं.

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button