Placeholder canvas
Hindi

बॉलीवुड के योद्धा जिन्होंने किया कमाल

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत के चर्चे तब से ही हैं जब से फ़िल्म बन रही थी. फ़िल्म की कहानी और किरदार सभी के लिए कौतूहल का सबब हैं. दीपिका और रणवीर भंसाली के साथ पहले भी काम कर चुके हैं लेकिन शाहिद पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं. फ़िल्म में शाहिद एक राजपूत राजा का किरदार निभा रहे हैं जो बेहतरीन योद्धा भी हैं. अगर बात योद्धा की ही चल निकली है तो एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के अब तक के बेस्ट योद्धाओं पर.

शाहरुख़ ख़ान (अशोका)

अशोका फ़िल्म में शाहरुख़ ने टाइटल रोल निभाया था. सम्राट अशोक को प्ले करने के लिए शाहरुख़ ने कड़ी मेहनत की थी. फ़िल्म के एक्शन सीन में शाहरुख़ का योद्धा वाला रूप खुलकर बाहर आया था.

Asoka Movie
Asoka Movie

सलमान ख़ान (वीर)

भले ही वीर फ़िल्म फ़्लॉप हो गई हो लेकिन फ़िल्म में सलमान का योद्धा वाला अवतार बिल्कुल भी फ़्लॉप नहीं हुआ था. एक योद्धा की तरह दिखने के लिए सलमान ने काफ़ी कड़ी ट्रेनिंग ली थी जो पर्दे पर निखरकर सामने आया.

Salman Khan Veer Movie
Salman Khan Veer Movie

ऋतिक रौशन (जोधा अकबर)

बादशाह अकबर एक बेहतरीन योद्धा थे जिन्होंने कई जंग जीती. ऋतिक ने भी इस किरदार में ढलने के लिए काफ़ी मेहनत की. ख़ास तरह से बॉडी बनाई जिससे कि पर्दे पर वो एक सचमुच के योद्धा लग सकें. फ़िल्म में ऋतिक एक हाथी को क़ाबू करते भी देखे गए थे.

jodhaa akbar costume
jodhaa akbar costume

सुशांत सिंह राजपूत (राब्ता)

राब्ता फ़िल्म में सुशांत ने 2 किरदार निभाए थे, एक मॉडर्न लड़के का तो दूसरा सैकड़ों साल पहले के एक योद्धा का. एक ट्राइबल योद्धा के रूप में सुशांत ने उम्दा काम किया था. योद्धा के रूप में उनका लुक काफ़ी डार्क और टफ़ था.Raabta

रणवीर सिंह (बाजीराव मस्तानी)

बाजीराव का किरदार रणवीर का बेस्ट माना जाता है. फ़िल्म में रणवीर ने योद्धा का रोल बेहतरीन रूप से अदा किया. जंग लड़ने के सीन में रणवीर पूरी तरह रमे नज़र आए. बाजीराव मस्तानी में रणवीर को देखना कभी ना भूल पाने वाला किरदार था.bajirao-mastani first look poster

प्रभास (बाहुबली)

फ़िल्मों में योद्धाओं का ज़िक्र प्रभास के बिना अधूरा रहेगा. अपने किरदार के लिए प्रभास ने बेहद टफ़ ट्रेनिंग ली थी. कई बार वज़न घटाया तो कई बार वज़न बढ़ाना पड़ा. इस फ़िल्म के बेहतरीन फ़ाइट सीन्स को देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि प्रभास एक्टिंग कर रहे थे. बेहतरीन योद्धा के रोल में प्रभास पूरे नंबर जीत ले जाते हैं.Bahubali 2

Manoj L

ad516503a11cd5ca435acc9bb6523536?s=150&d=mm&r=gforcedefault=1

Show More
Back to top button